सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । मामला है दिनाँक 08.02.2024 को वादी इनाम पुत्र मासूक निवासी ग्राम ततारपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के पुत्र वसीम (जो ट्रक पर ड्राईवर का कार्य करता था) की अम्बाला बाईपास स्थित अजय व मन्नत ढाबे के बीच खेत में गला घोटकर हत्या कर देने की सूचना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 48/24 धारा 302 भादवि के पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आदेश-निर्देश दिये गये थे। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 19.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त प्रदीप उर्फ फुल्लो पुत्र जय सिंह कश्यप निवासी ग्राम बेरी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर को देवला से पहले निर्माणाधीन बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मृतक की मोटर साइकिल की आरसी व 720 रुपये नकद बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 05/06.02.2024 की रात्रि मे नन्दी फिरोजपुर हाईवे पर मन्नत ढाबे से थोडा आगे एक ट्रक चालक को टार्च की इशारा करके यमुनानगर जाने वाली लाइन पर रोक लिया था तथा जबरन सडक के दूसरी तरफ गन्ने के खेत मे ले गये थे, वहाँ पर जाकर हमने देखा कि उस ट्रक चालक के पास काफी रुपये है तब मैने व मेरे चार अन्य साथियो (जो पूर्व मे जेल जा चुके है) ने मिलकर रुपये लूट लिये तथा विरोध करने पर हम पाँचो ने उसे नीचे गिराकर उसी की बेल्ट से उसके हाथ पैर बांध दिये थे और गला घोटकर उसको जान से मार दिया था, उसके पास से 20 हजार रुपये, काले रंग का पर्स BMW कम्पनी का, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक मतदाता पहचान पत्र व अन्य सामान मिला था। लटे गये 200000/- रुपये हम लोगो ने आपस मे बराबर बांट लिये थे तथा उन्ही रुपये मे से बचे 720/- रूपये व मृतक की मोटर साईकिल की आर०सी० मैंने आपको दे दिये है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर ,
2.व0उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा थाना कोतवाली देहात सहारनपुर,
3.है0का0 सनोवर ताज थाना कोतवाली देहात सहारनपुर,
4.का0 राघव थाना कोतवाली देहात सहारनपुर,