सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। आज शनिवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहारनपुर के दिशा निदेश पर देहात कोतवाली प्रभारी चंद्रसेन सैनी एव पुलिस टीम ने महिलाओं तथा स्कूल में जाकर बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत चलाये जा रहे 90 दिवसीय विशेष अभियान के क्रम मे एंटिरोमियो/महिला पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानो पर महिलाओं/बालिकाओं को कानूनी प्रावधानों जैसे-शिक्षा का अधिकार ,बाल विवाह ,दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा आदि के बारे में बताया गया तथा बच्चों के साथ होने वाली यौन हिंसा ,छेड़छाड़ ,घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया के दुष्प्रयोग से बचने आदि मुद्दों पर गोष्टी सेमिनार कार्यशाला आदि का आयोजन कर जागरूक किया गया ।

तथा वूमन एम्पावरमेंट संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध, 108 एंबुलेंस सेवा व 112 पुलिस आपातकालीन सेवा आदि के सम्बन्ध मे पम्पलेट वितरित कर जानकारी दी गई ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights