सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अवैध तमन्चे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहारनपुर के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्र रखने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “अभियान” के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात चन्द्रसैन सैनी ने बताया कि बीती रात्रि मे मूखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/गस्त के दौरान अपने पास अबैध शस्त्र रखने वाले अभियुक्त आकाश पुत्र शशि निवासी ग्राम तेलीपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को ग्राम चन्द्रौली मुख्य मार्ग के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 रामवीर सिह थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर।
2.हे0का0 राजकुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर।
3.हे0का0 मोहित कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।