मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी महाराष्ट्र दौरे पर जाने से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए देश की सबसे पुरानी पार्टी को दिशाहीन बताया।
सीएम योगी ने कांग्रेस देश की सबसे पुराना राजनीतिक पार्टी है दुर्भाग्य से आजादी के बाद यह दिशाहीन और आज नेतृत्व विहीन भी हो गया। दिशाहीनता का ही दुष्परिणाम है कि कांग्रेस के तमाम नेताओं ने लगातार भारत की सभ्यता, संस्कृति को कोसने, अपमानित करने और सनातनता को हर प्रकार से बदनाम करने के कुत्सित प्रयास किए हैं।