देश की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर उठाने के लिए अकेले युवक नहीं बल्कि युवतियां भी आगे हैं। जबलपुर और सतना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे। कुल 2634 उम्मीदवारों में 2040 ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) में भागीदारी की।

अग्निपथ योजना में दो चरणों में सीईई हो रही है, पहला चरण समाप्त हो गया। सोमवार को दूसरे चरण में दोनों शहरों के परीक्षा केंद्रों में युवक और युवतियां परीक्षा देने के लिए पहुंचीं। 26 अप्रेल तक चलने वाली परीक्षा के लिए सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर की तरफ से आधा दर्जन जिलों के 5 हजार 399 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है। अलग-अलग दिनों में आकर यह उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा देंगे।

77 प्रतिशत रही उपस्थिति
सोमवार को हुई परीक्षा में जबलपुर और सतना के सेंटर में 77 प्रतिशत उपस्थिति रही। जबलपुर में 1556 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इसमें 390 युवतियां सम्मिलित हैं। इसमें से एक हजार 187 उम्मीदवार आए। उसमें 290 युवतियां रहीं। वहीं सतना की बात करें तो 1078 में से 853 उम्मीदवार शामिल हुए। कुल 227 युवतियों में 174 ने परीक्षा दी।
आंकड़े
जिला -बुलावा पत्र -उपस्थित
जबलपुर -1556 -1187
सतना -1078 -853ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले तक ही भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई। ग्वालियर के साथ ही सागर में भी इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां परीक्षा का आयोजन 1 दिन में करीब 3 शिफ्ट में किया गया, जिसके तहत तीन शिफ्ट में उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

17अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच यह परीक्षा आयोजित हुई परीक्षा के पश्चात लिखित परीक्षा का दूसरी बार आयोजन 24 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच किया जा रहा है।

यहां परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार के लिए पहली शिफ्ट सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट की, दूसरी शिफ्ट 11बजकर 30 मिनट से दोपहर 12बजकर 30 मिनट की और तीसरी शिफ्ट के तहत 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक में शामिल हुए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights