उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के देवी मंदिर में अचानक से सभी मूर्तियों में से दूध निकलने लगा। जहां अब लोग इसको भगवान का चमत्कार मान रहे हैं और भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर पूजा पाठ भी कर रहे हैं। जी हां, आपको बता दें कि आज शाम करीब 5 बजे जब गांधी विहार स्थित चंडी मंदिर के पुजारी लक्ष्मीकांत ने मंदिर का दरवाजा खोलकर सभी देवी देवताओं के वस्त्र व सिंगार करना प्रारंभ किया तो अचानक से उनकी नजर चंडी मैया के मुख पर पड़ी जिसमें से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा था। जिसको पुजारी के द्वारा कई बार साफ किया गया उसके बावजूद भी दूध जैसा पदार्थ निकलना बंद नहीं हुआ। इसके साथ ही मंदिर में लगी भगवान गणेश,नंदी कार्तिकेय जी की भी मूर्तियों से दूध जैसा पदार्थ निकलने लगा।
अब इसको आस्था कहे या अंधविश्वास लेकिन, मूर्तियों से दूध का निकलना लगातार जारी रहा। मूर्तियों से दूध निकलने की सूचना जैसे ही लोगों को लगी तो लोग मंदिर के अंदर पहुंचकर इसको चमत्कार बताते हुए पूजा पाठ करने लगे, तो वहीं इस सारे मामले में जब हमने वहां आए भक्तों व मंदिर के पुजारी से बात की तो उन्होंने बताया कि शाम 5:00 बजे जैसे ही मंदिर का गेट खोल कर मां चंडी महारानी के वस्त्र बदलने के बाद श्रंगार की तैयारी की जा रही थी तो वैसे ही कुछ दूध जैसा पदार्थ चंडी मैया के मुख से निकलता हुआ दिखाई दिया जिसको कई बार साफ किया गया लेकिन उसके बावजूद भी मूर्तियों से दूध निकालना अभी तक भी बंद नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि जब मंदिर के पुजारी से पूछा गया कि क्या किसी ने दूध चढ़ाया था तो उस पर उन्होंने जवाब दिया कि 5:00 बजे मंदिर खोला गया है। तब से लेकर अब तक किसी ने भी दूध से अभिषेक नहीं किया है। अब यह भगवान का चमत्कार है या कुछ और यह तो केवल भगवान ही जान सकते हैं। मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन भक्त मंदिर में पहुंचकर मां चंडी महारानी व शिव पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं के दर्शन कर धूप दीप जला रहे हैं।