देवरिया में 6 लोगों की हत्या के बाद मचे बवाल के बीच समाजवादी का प्रतिनिधिमंडल आज मंगलवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचेगा। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर देवरिया के थाना व कोतवाली रूद्रपुर के ग्राम फतेहपुर में जमीन के विवाद में हुई लोमहर्षक घटना के पीड़ित दोनों परिवारों से मिलने तथा सही जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतिनिधि मण्डल ग्राम फतेहपुर जनपद देवरिया पहुंचेगा। प्रतिनिधि घटना की सच्चाई को पता करने के बाद वापस लौटकर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेंगे।
इसमें पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, पूर्व सांसद कनकलता सिंह, पूर्व मंत्री विनय शंकर तिवारी, राधेश्याम सिंह, गजाला लारी, राम भुआल निषाद, आशुतोष उपाध्याय, मनबोध प्रसाद, मुरली जायसवाल, अजय प्रताप सिंह, डब्ल्यू मणि त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष व्यास यादव शामिल हैं। दोनों ही प्रतिनिधिमंडल घटना की सही जानकारी प्राप्त कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेंगे।