ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 UPSC अभ्यर्थियों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद से ही लगातार यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कराने वाले संस्थानों की संचालन व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। राऊ आईएएस स्टडी सर्किल ने हुए इस हादसे ने कोचिंग सेंटरर्स का कच्चा-चिट्ठा खोल दिया है।

हरकत में आई पुलिस प्रशासन ने बेसमेंट में चल रहे अन्य कोचिंग संस्थानों के क्लासेज को सील कर दिया है। मुखर्जी नगर के दृष्टि आईएएस के बेसमेंट में चल रही 5 क्लास को भी सील किया गया है। दृष्टि आईएएस, जो UPSC की तैयारी कराने वाले संस्थानों में टॉप पर है, उसकी भी संचालन व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

इन संस्थानों की यूपीएससी की तैयारी के लिए फीस लाखों में होती है। दृष्टि आईएएस जिसके ओनर मशहूर यूपीएससी कोच विकास दिव्यकीर्ति हैं, देश के टॉप संस्थानों में है। अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद, दिव्यकीर्ति ने दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में पढ़ाना शुरू किया। बाद में, 1996 में, उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 384 की अखिल भारतीय रैंक (एआईआर)के साथ पास की।

नौकरी छोड़ कर उन्होंने अपने पैशन को फॉलो किया और स्टूडेंट्स को पढ़ाना शुरू किया। आज उनका इंस्टिट्यूट ‘दृष्टि IAS’ UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच जाना माना नाम है। आइए समझते हैं दृष्टि आईएएस के फी स्ट्रक्चर को…

‘दृष्टि IAS’ में जनरल साइंस (जीएस) के फाउंडेसन कोर्स (प्रीलिम्स और मेन्स) की फीस 1 लाख रुपए बताई जाती है। जबकि जनरल साइंस (जीएस) के फाउंडेसन कोर्स (प्रीलिम्स और मेन्स) के साथ टेस्ट सीरीज (प्रीलिम्स और मेन्स) की फीस लगभग 1 लाख 15 हजार रुपए तक है।

सीएसएटी (CSAT) के कोर्स की फीस 15,000 रुपए, हिंदी लिट्रेचर ऑप्शनल सब्जेक्ट (वीडियो क्लासेज) के साथ 18 क्लास टेस्ट और 16 टेस्ट्स की टेस्ट सीरीज की फीस 30,000 रुपए बताई जाती है।

जीएस आईएएस फाउंडेशन के साथ सीएसएटी (CSAT) और ऑप्शनल सब्जेक्ट (other), एस्से, जनरल इंग्लिश और टेस्ट सीरीज (प्रीलिम्स और मेन्स) की कंबाइंड फी लगभग 1 लाख 80 हजार बताई जाती है।

जीएस आईएएस फाउंडेशन के साथ सीएसएटी (CSAT) और ऑप्शनल सब्जेक्ट (हिंदी), एस्से, जनरल इंग्लिश और टेस्ट सीरीज (प्रीलिम्स और मेन्स) की कंबाइंड फी लगभग 1 लाख 60 हजार बताई जाती है।

जीएस आईएएस फाउंडेशन के साथ सीएसएटी (CSAT) एस्से, जनरल इंग्लिश और टेस्ट सीरीज (प्रीलिम्स और मेन्स) की फीस 1 लाख 40 हजार रुपए के करीब बताई जाती है।

आपको बता दें, विकास दिव्यकीर्ति ने दृष्टि आईएएस की स्थापना साल 1999 में की थी। इस कोचिंग संस्थान से अब तक कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी निकल चुके हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights