शुक्रवार की रात्रि झांसी कानपुर हाईवे पर में दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दूल्हे को लेकर जा रही कार हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद कार में आग लग गई।
आग लगने के बाद उसमें सवार दूल्हे समेत अन्य लोग जिंदा जल गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मरने वालों की डेड बॉडी कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की सक्रियता के चलते कार में सवार दो लोगों की जान बच गई लेकिन कार में विकराल आग पकड़ लेने के चलते कार में फंसे दूल्हे और अन्य लोगों को निकालने की लोग हिम्मत नहीं जुटा पाए।
सहबाला और दूल्हे की भाई की भी मौत: बताया जा रहा है कि झांसी जनपद के ऐरच थाना क्षेत्र के बिलाटी गांव के रहने वाले आकाश की शादी बड़ागांव थाना क्षेत्र के छपार गांव की एक युवती से 10 में को होनी थी।
ऐसे में अपने सगे भाई आशीष और 7 वर्षीय भतीजे ऐशू समेत दो रिश्तेदारों को अपनी कार में लेकर दूल्हा आकाश शादी करने के लिए जा रहा था। जबकि बाराती अन्य वाहन से जा रहे थे।
बताया जा रहा है की बारात लेकर आकाश झांसी कानपुर हाईवे पर स्थित बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा गांव के समीप पहुंचा। इसी दौरान एक ट्रक ने उसकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार में आग लग गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर उसमें सवार दो लोगों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाले। जबकी विकराल आग पकड़ने के चलते दूल्हा आकाश, भाई आशीष, भतीजा ऐशू और ड्राईवर भगत कार में जिंदा जल गए।
दूल्हे के पीछे आ रही बारातियों की गाड़ी वहां रुकी उसके बाद लोगों ने परिजनों को सूचना दिया। पूरे बाराती वहां जुट गए। शादी की खुशियां पल भर में माता में बदल गईं। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को भी सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कर में जले हुए लोगों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
लड़की पक्ष करता रहा इंतजार: इस बारे में लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्होंने फोन पर बारात के लोगों से जानकारी ली थी। बारात निकालने के बाद फोन से बात हुई थी। दूल्हे के परिवार वालों द्वारा बताया गया था कि एक से डेढ़ घंटे में बारात पहुंच जाएगी।
ऐसे में तैयारियां पूरी करके लोग बारातियों के आने का इंतजार कर रहे थे। हादसे के बाद जब लड़की पक्ष के लोगों को दूल्हे के जिंदा जल जाने की जानकारी मिली तो वहां भी मातम पसर गया। घटना के बाद लड़की पक्ष भी परेशान है।