बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में 11 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। किसी ने घटना एक्स पर पोस्ट की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया तो दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि हुई। विसरा भी सुरक्षित रखा गया है। हैरानी की बात यह है कि अब तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। घटना के बाद से मोहल्ले का किशोरी की बिरादरी का ही किशोर गायब है। उसी पर हत्या का शक जताया जा रहा है।
शाहजहांपुर के थाना पुवायां क्षेत्र के एक गांव निवासी दो साल से फरीदपुर के एक मोहल्ले में किराये पर पत्नी, दो बेटे और एक बेटी के साथ रहता है। वह दिहाड़ी मजदूरी और पत्नी एक फैक्ट्री में काम करती है। शनिवार शाम करीब 5 बजे दंपती होली मिलने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। घर पर 11 वर्षीय बेटी और 13 और सात साल के दोनों बेटे थे। कुछ देर के लिए दोनों बेटे घर से बाहर गए थे। देर शाम जब दोनों वापस आए तो अंदर से दरवाजा बंद था। बड़ा बेटा पड़ोसी की छत से मकान के अंदर घुसा तो बहन को मृत पड़ा देखा। उसने पड़ोसियों के माध्यम से अपने पिता को जानकारी दी।
जानकारी होने पर दंपती घर वापस आए तो देखा कि जमीन पर बेटी मृत अवस्था में पड़ी है। परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। किसी ने रात करीब 8:40 बजे एक्स पर बच्ची की हत्या करने को लेकर पोस्ट कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पिता ने बताया कि बेटी को कभी-कभी पेट में दर्द उठता था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके अलावा बच्ची के शरीर में नशीला पदार्थ होने के संकेत भी मिले हैं।
दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या के बावजूद परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया और पोस्टमार्टम के बाद बिना किसी शिकायत के शव लेकर पुवायां चले गए। पुलिस के बार-बार तहरीर मांगने पर भी परिजन तहरीर देने को तैयार नहीं है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि 15 दिन पहले बच्ची की मोहल्ले के बिरादरी के ही किशोर से नजदीकी को लेकर विवाद हुआ था लेकिन माता-पिता ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी। घटना के बाद से किशोर गायब है। बच्ची के परिजनों की चुप्पी की वजह का भी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बच्ची के शरीर में कहीं पर भी संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस अनुमान लगा रही है कि बच्ची को पहले खाद्य पदार्थ में कोई नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया गया और उसके बाद दुष्कर्म किया गया हो। पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल पर भी जांच कर रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस और लोकल पुलिस की तीन विशेष टीमें गठित की हैं। एसएसपी, बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस तहरीर लेने का प्रयास कर रही है। अगर तहरीर नहीं मिलती है तो पुलिस इस मामले में खुद रिपोर्ट दर्ज कराएगी। घटना के बाद गायब चल रहे किशोर की तलाश की जा रही है।