करीब बीस सालों से माफिया अतीक अहमद का राजदार रहा अधिवक्ता खान सौलत हनीफ अब अतीक परिवार के राज उगल रहा है। सौलत से पुलिस की दूसरी बार की पूछताछ का आधार यह रहा कि अतीक की विदेशों में संपत्ति किस नाम से और किसके मार्फत खरीदी गई। अतीक के करीबियों की गिरफ्तारी से साफ हुआ था कि दुबई में फ्लैट लिया गया है। साथ ही सऊदी अरब में एक कारोबारी के जरिए बिजनेस में रुपये लगाए गए।