एलन मस्क की स्पेस रिसर्च कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट में लांच के साथ ही ब्लास्ट हो गया। स्टारशिप रॉकेट के हवा में ही चीथड़े उड़ गए। यह इस रॉकेट के लांच का पहला प्रयास था। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा है कि स्टारशिप के साथ वह हुआ है जिसमें वह रेपिड अनप्लांड डिसेंबली कहते हैं। तीन दिन पहले भी स्टारशिप रॉकेट की लांचिंग शेड्यूल की गई थी। हालांकि कुछ कारणों की वजह से लांचिंग को गुरुवार के लिए शेड्यूल किया गया था। गुरुवार शाम को जैसे ही स्पेस एक्स ने इस रॉकेट को लॉन्च किया। शुरुआत में तो सब ठीक लग रहा था, लेकिन ऑर्बिट में जाने से पहले ही रॉकेट में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की वजह से रॉकेट हवा में ही धुआं हो गया।

इस घटना के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. जिसमें साफ दिख रहा है कि लांचिंग के बाद यह रॉकेट जमीन से बहुत ऊंचाई पर पहुंच चुका था, लेकिन अचानक ही इसमें विस्फोट हुआ। यह स्पेस एक्स कंपनी के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि कंपनी को इस रॉकेट से काफी उम्मीदें थीं। रॉकेट के बारे में स्पेसएक्स ने जानकारी शेयर की थी कि इस रॉकेट की मदद से इनसानों को भी दूसरों ग्रहों पर भेजा जा सकेगा। कंपनी ने बताया था कि एलन मस्क 2029 तक इनसानों को अंतरिक्ष में भेजना चाहते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights