मुजफ्फरनगर (एमटी न्यूज) । दि. एस. डी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आध्यात्मिक एवं मानसिक शांति प्रदान करने वाले रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस सुअवसर पर एस. डी. पब्लिक स्कूल एवं दि. एस. डी. पब्लिक स्कूल का संपूर्ण परिवार सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सचिव आकाश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी सपना कुमार , विद्यालय निर्देशिका चंचल सक्सेना, एस. डी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता दत्ता एवं दि. एस. डी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम माहना द्वारा राम दरबार में दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण करके किया गया। तत्पश्चात् सपना कुमार ने संपूर्ण सुंदरकांड गायन मंडली को तिलक लगाकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इसके पश्चात् सभी भक्तजनों ने भय-मुक्त करने वाले तथा आत्मबल देने वाले हनुमान के बल और विजय के यशोग्रंथ सुंदरकांड का भक्ति भावना से पाठ किया। सुंदरकांड के साथ ही भक्तजनों ने सुंदर भजनों की भी प्रस्तुति दी, जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया एवं वहां उपस्थित प्रत्येक जनमानस ईश्वरीय अनुकंपा से अभिभूत हो उठा। सुंदरकांड के संगीतमय पाठ के बाद आरती एवं महाप्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त एस. डी. एवं दि. एस. डी. परिवार के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।