मुज़फ्फरनगर। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से विकास खण्ड शाहपुर ब्लाक संसाधन केन्द्र पर जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। दिव्यांग बच्चों को उपकरण मुख्य अतिथि हाजी अकरम हुसैन नगर पंचायत अध्यक्ष शाहपुर द्वारा वितरण किया गया। उनके द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि प्रारम्भिक शिक्षा वर्तमान में चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है ,आज सभी बच्चे समान है, दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चो के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होने अपने सम्बोधन में बच्चो के अभिभावको से कहा कि वे अपने बच्चो व आसपास के समस्त बच्चो को विद्यालये में नामांकन करायें जिससे कि उन्हें सरकारी सुविधायें प्राप्त हो सके। आज सरकार की मंशा एवं योजना के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त प्रयास से सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान कर उनकी क्षमता और प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार एवं ई0ओ0 नगर पंचायत शाहपुर दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के शिक्षण को और अधिक सुगम और सरल बनाने के लिये सहायक उपकरणों की व्यवस्था की गयी है। उन्होने समस्त अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिये अनुरोध किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला द्वारा बच्चों के अभिभावकों एवं उपस्थित जनसामान्य को विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिये चलायी जा रही योजनाओं के विषय मे जानकारी प्रदान की गयी। वहीं अभिभावकों से कहा गया कि भविष्य में बच्चों को कोई परेशानी या दिक्कत आती है तो हमसे मिलकर समस्या का समाधान करा सकते है। खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहपुर संजय भारती द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद किया गया। सुशील कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा बताया गया कि कैम्प में 40 बच्चो को 10 ट्राईसाईकिल, 14 व्हील चेयर, चार सी.पी. चेयर के अलावा आठ मूक बधिर बच्चों को हियरिंग एड, दो रोलेटर, दो बैशाखी, तथा आठ कैलीपर्स एवं एक बच्चें को ब्रेल किट वितरित की गयी। एलिम्को कानपुर से आये विशेषज्ञ आडियालोजिस्ट अमित कुमार, अश्विनी कुमार द्वारा अभिभावको को उपकरणों के सम्बन्घ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कैम्प के आयोजन में स्पेशल एजुकेटरर्स- रामभूल सिंह, संजीव कुमार, आदित्य, धर्मेन्द्र रोशनलाल, सहायक लेखाकार- सौरभ गुप्ता, कम्प्यूटर आपरेटर- अलका गुप्ता, अमर दीप सिंह स0अ0, वीरपाल शि0मि0, योगेश कुमार अनुदेशक, निरंकार, ओमप्रकाश, संदीप कुमार एवं सुधीर कुमार आदि का सहयोग रहा।