उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में तिलक समारोह में गई 4 वर्षीय बच्ची के साथ एक नाबालिग लड़के ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
नाबालिग लड़के पर 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने पीड़िता के पिता द्वारा गौरीगंज थाने में दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि 3 दिन पहले गांव में आयोजित एक तिलक समारोह था, जहां पीड़ित बच्ची भी गई थी। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले 14 वर्षीय लड़के ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना 16 अप्रैल की बताई गई है। शुक्रवार की शाम बच्ची को लेकर पिता थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
आरोपी लड़के को भेज दिया गया है बाल सुधार गृह
थाना गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी किशोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा और यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पांडेय ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।