दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि ईडी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा गया नया समन कानूनी प्रक्रिया से ज्यादा केंद्र का राजनीतिक दिखावा प्रतीत होता है।
केजरीवाल ईडी की ओर से जारी दूसरे समन के बावजूद बृहस्पतिवार को जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।
इसके एक दिन बाद ही उन्हें शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति मामले में नया नोटिस जारी किया गया, जिसमें तीन जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।