दिल्ली के होलंबी कलां इलाके में कम से कम सात देशी हथगोले मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस को यहां से करीब 7 देशी जिंदा ग्रेनेड मिले हैं। ये हथगोले किन मंसूबों के तहत रखे गए थे, फिलहाल इस एंगल की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की शुरूआती जांच जारी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमारी टीम ने होलंबी कलां इलाके में सात-आठ देशी हथगोले बरामद किए और इस संबंध में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि हथगोले के स्रोत और अन्य जानकारी का पता लगाने के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि, इससे पहले जनवरी 2023 में भी दिल्ली पुलिस को एक घर से हैंड ग्रेनेड मिले थे। ये मौका गणतंत्र दिवस का था, जब पुलिस को ये रिकवरी हुई थी। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।