भारत पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हवाई हमला होने का खतरा बढ़ गया है। इसलिए राजधानी में हाईअलर्ट और इमरजेंसी की घोषणा हो गई है। हवाई हमले के अलर्ट से आज दिल्ली में मॉक ड्रिल भी होगी। भारतीय सेना दिल्ली के प्रमुख भवनों को सेना अपने सुरक्षा में लेगी। CISF इस मामले में सेना को सहयोग करेगी। दिल्ली के PWD हेडक्वार्टर में सायरन इनस्टॉल किया गया है, जो तकरीबन 4 किलोमीटर के दायरे में सुनाई देगा।

आज दोपहर में ठीक 3 बजे सायरन बजाया जाएगा। हालांकि यह एक ट्रायल होगा, इसलिए लोग पैनिक न हों। डायरेक्ट्रेट ऑफ सिविल डिफेंस (DCD) ने दिल्ली में हवाई हमले के सायरन की टेस्टिंग करने और मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी करके देश के सभी बंदरगाहों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय कोस्ट गार्ड ने भारतीय मछुआरों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।

दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि दिल्ली में भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। इंडिया गेट, लाल किला और कुतुब मीनार समेत टूरिस्ट प्लेस और इमारतों को खाली कराया गया है। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। मेट्रो स्टेशनों, मॉल और व्यस्त बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बम निरोधक दस्तों, फायर ब्रिगेड और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।

पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त पुलिस अभिषेक धनिया ने ट्रैफिक पुलिस को जाम नहीं लगने देने के आदेश दिए हैं। CCTV कैमरों से पूरी दिल्ली की निगरानी की जा रही है। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के दफ्तरों में निर्देश दिए गए हैं कि वे सरकार को सहयोग करें। किसी तरह की अफवाह न फैलाएं। किसी तरह का मैसेज फॉरवर्ड न करें। आपदा की स्थिति में एक दूसरे को सहयोग करें और एक दूसरे का मनोबल बनाए रखें।

54 साल बाद बजेंगे सायरन

बता दें कि दिल्ली में 54 साल बंद सायरन बजेंगे। इससे पहले साल 1971 में भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ था, तब सायरन बजे थे। अब 2025 में जंग के हालात बने हैं तो दिल्ली में सायरन बजेंगे। 10 जगहों पर सायरन लग रहे हैं, जिनकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी। मेट्रो स्टेशन, रेजिडेंशियल एरिया समेत कई जगह पर सायरन लग रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights