दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 3000 स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को नि:शुल्क, स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे पर एक स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर मशीन का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की।

यह पहल दिल्ली सरकार की ‘हीट एक्शन प्लान’ का हिस्सा है। वर्मा ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दिल्ली में कोई भी प्यासा न रहे। यह मशीन केवल तकनीकी समाधान नहीं, बल्कि जनसेवा की भावना से जुड़ी एक परिवर्तनकारी पहल है।”

उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में ये मशीनें दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से लगाई जाएंगी। इस परियोजना को दिल्ली जल बोर्ड कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) ढांचे के तहत लागू कर रहा है।

मंत्री ने मशीन की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे शहर में जल्द से जल्द इसी प्रकार की मशीनें लगाई जाएं। अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक डिस्पेंसर में आरओ-फ़िल्टर युक्त 100 लीटर प्रति घंटे की दर से ठंडा और साफ पानी देने की क्षमता होगी, जो प्रतिदिन कुल 800 लीटर तक पानी उपलब्ध कराएगा।

इन डिस्पेंसरों में कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित कैमरा भी होगा, जो भीड़भाड़ की निगरानी करेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा घोषित हीट एक्शन प्लान के अंतर्गत बस स्टॉप पर ठंडे पानी की व्यवस्था, जनजागरूकता और कूल रूफ शेल्टर जैसे उपाय शामिल हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights