लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कई जतन कर रहा है। दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है।

इस कड़ी में चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल ने उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले खरीदारों को मंडल के साथ पंजीकृत प्रतिष्ठानों पर 10 फीसद की छूट देने की पेशकश की है। खरीदार 27 मई तक इसका लाभ उठा सकते हैं।

इसी तरह व्यापार मंडल सी-4-ई जनकपुरी मार्केट के दुकानदारों ने भी खरीदारी पर 5 फीसद की छूट का ऐलान किया है। पश्चिम क्षेत्र के प्रतिष्ठानों ने भी खरीदारी पर 10 से 20 फीसद तक छूट देने की घोषणा की है।

नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी 20 फीसद छूट देने की बात कही है। इसी तरह सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत ने मॉल में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों से उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर छूट देने की पेशकश करने के लिए कहा है।

केशवपुरम क्षेत्र में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों के दुकानदारों ने भी वोट डालने वाले मतदाताओं को 20 से 30 फीसद की छूट देने का फैसला किया है।

नजफगढ़ क्षेत्र के द्वारका इलाके में स्थित रेडिसन ब्लू होटल ने घोषणा की है कि वोट डालने वाले मतदाताओं को लंच बुफे पर 50 फीसद और डिनर बुफे पर 30 फीसद की छूट मिलेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights