दिल्ली में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। जिस वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके परिणामस्वरूप डेंगू के मच्छर पनप रहे और वो लोगों को अपना शिकार बना रहे। इसको लेकर शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अहम बैठक की।
सीएम ने शुक्रवार को सचिवालय में ये बैठक बुलाई। जिसमें डेंगू से निपटने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, मेयर शैली ओबेरॉय और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में भी बेड, दवाई आदि की व्यवस्था करने को कहा।
गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के 187 मामले आ चुके हैं, जबकि पिछले साल आंकड़ा इससे कम था। वहीं पिछले दो हफ्तों में 51 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाढ़ की वजह से मच्छरों को प्रजनन के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा, ऐसे में डेंगू जैसी बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं। रुके हुए पानी और अस्वच्छ परिस्थितियों को मच्छरों की आबादी के पनपने और बढ़ने के लिए आदर्श वातावरण माना जाता है।
19 जुलाई को दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने एक चेतावनी जारी की, जिसमें देश की राजधानी में बरसात के मौसम के कारण वेक्टर जनित बीमारियों में वृद्धि की बात कही गई थी। साथ ही एस्पिरिन, इबुप्रोफेन और डाइक्लोफेनाक के स्टॉक को बढ़ाने की सलाह दी गई।
डेंगू के लक्षण-
-तेज बुखार
-सिर दर्द
-आंखों में दर्द
-मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
-थकान
-जी मिचलाना
-उल्टी होना
-त्वचा पर लाल निशान
कैसे करें बचाव-
-अपने आसपास सफाई रखें।
-गंदा पानी नहीं जमा होने दें।
-शाम के वक्त ऐसे कपड़े पहनें, जिससे पूरा शरीर ढका रहे।
-मच्छरदानी का प्रयोग करें।
-कूलर का पानी बदलते रहें।