राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सड़कों पर खूनी खेल खेला गय़ा।  लड़के ने एकतरफा प्यार में गर्लफ्रेंड का बेहद दर्दनाक तरीके से मर्डर को अंजाम देने की कोशिश की।चलती कैब में एक मनचले लड़के ने 13 बार चाकू से गोद कर लड़की को बुरी तरह घायल कर दिया।  जब लड़की पूरी तरह लहूलुहान हो गई तो युवक भागने  लगा लेकिन मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

दिल्ली के साकेत (लाडो सराय) इलाके में चले इस खूनी खेल में लड़की के परिजनों का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वह पहले भी उस मनचले के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर चुके थे लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। बता दें कि युवती के पिता नहीं है और मां दूसरों के घरों में काम करती है।

पीड़िता 22 साल की चंद्रिका मलिक कैब में बैठकर अपनी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी कि इस दौरान लाडो सराय के पास मनचला आशिक कैब को रोककर उसमें जबरन बैठ गया और चंद्रिका से जबरदस्ती करने लगा जिसके बाद जब लड़की ने मना किया तो उसने धारदार चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना को देख कैब ड्राइवर ने लोगों की मदद मांगी जिसके बाद उसे मौके पर पकड़ लिया। मनचला आशिक चंद्रिका के चेहरे पर लगातार वार करता रहा। वहीं,  घायल चंद्रिका को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कहा है कि लड़की अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है। चंद्रिका की मां का कहना है कि पुलिस अगर वक्त रहते कार्रवाई करती तो चंद्रिका की हालत आज ऐसी ना होती।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights