चंडीगढ़। पंजाब से फरार हुए “वारिस पंजाब दे के” प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर अब दिल्ली में भी जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।  सूत्रों मुताबिक अमृतपाल सिंह और उसका साथी पपलप्रीत सिंह दिल्ली में देखे गए है। दरअसल, पुलिस के हाथ  कुछ सीसीटीवी लगी हैं, जिसमें अमृतपाल सिंह साधु के भेष में दिल्ली बस स्टैंड पर नजर आ रहा है।

हालांकि इन तस्वीरों को पुलिस ने अभी वायरल नहीं किया है,  इसी के तहत सरहदी इलाकों में दिल्ली और पंजाब पुलिस द्वारा तलाशी ली जा रही है। बता दें कि अमृतपाल सिंह पंजाब से फरार है। अमृतसर नजदीक अजनाला पुलिस थाने पर हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस अमृतपाल की तालाश कर रही है। पुलिस ने उसके साथियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर कईयों को गिरफ्तार कर लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights