दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी यानी शब-ए-बरात के दौरान जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के एएफसी गेट पर हुड़दंग मचाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लोगों को पूछताछ के मकसद से ये कार्रवाई की है. इस घटना को लेकर 15 फरवरी 2025 दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवाओं की भीड़ मेट्रो के स्कैनिंग मशीन को पंचिंग के जरिए पास करने के बजाय उसे जंप मारकर से स्टेशन से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस ने डीएमआरसी से शिकायत मिलने पर बीएनएस की धारा 132 और 221, सेक्शन 59 और डीएमआरसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. 

दरअसल, शब ए बरात के दिन जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर युवकों की भीड़ ने जमकर हुड़दंग मचाया था. इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में युवाओं ने हुड़दंग के दौरान ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट के ऊपर से कूदकर पार किया था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इसे देखा जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए थे.

BJP सांसद ने हुड़दंगियों को दी थी चेतावनी 

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी हुड़दंगियों की पहचान सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जा रही है. दिल्ली पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

DMRC ने की थी घटना की पुष्टि 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस घटना को लेकर एक्स पर कहा था, ”सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो जिसमें कुछ यात्री एएफसी गेट से कूदकर बाहर निकल रहे हैं. उस संबंध में डीएमआरसी यह जानकारी देना चाहता है कि यह घटना 13 फरवरी  2025 के शाम के वक्त वायलट लाइन के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights