आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली आज दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी बन चुकी है, और इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने हाल की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि राजधानी में गैंगवार और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने एक मैप जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि गृह मंत्री अमित शाह के आवास से कुछ किलोमीटर के दायरे में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र की है और अमित शाह 10 साल में इस स्थिति को सुधारने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले तीन महीनों में यमुना पार क्षेत्र में 20 लोग गैंगवार का शिकार हुए हैं। इसके अलावा, दिल्ली को अब “रेप कैपिटल” और “गैंगस्टर कैपिटल” कहा जा रहा है, जो सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़ा करता है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि हाल ही में एक व्यापारी से मिलने के लिए वह नांगलोई गए थे, जिन पर कुछ अपराधियों ने गोली चलाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद और उनके समर्थक उन्हें मिलने से रोकने के लिए वहां पहुंचे। “मुझे रोकने से कुछ नहीं होगा, अमित शाह।” केजरीवाल ने यह भी कहा कि पिछले एक साल में 160 फिरौती कॉल्स आई हैं। एक व्यापारी को विदेश से फिरौती का कॉल आया और जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ शूटआउट हुआ।

उन्होंने सवाल उठाया, “अगर अमित शाह अपने घर के पास के इलाके को सुरक्षित नहीं रख पा रहे तो वे देश को कैसे सुरक्षित रखेंगे?” केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा देती है, लेकिन दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी थी, आप उसे पूरा करने में नाकाम रहे।” केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग अब भय के वातावरण में जी रहे हैं और उन्हें डर है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए। उन्होंने केंद्र से अपील की, “अगर आप दिल्ली की सुरक्षा नहीं संभाल पा रहे तो गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी किसी और को दे दीजिए। दिल्ली के लोग अब भय और असुरक्षा में जी रहे हैं।”

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में व्यापार करना अब खतरनाक हो गया है। व्यापारियों के लिए सुरक्षा की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उन्हें फिरौती की कॉल्स आ रही हैं और जिनसे पैसे नहीं मिलते, उनपर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सब के बावजूद, केंद्र सरकार ने इस स्थिति को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

– अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी बताया।
– कानून-व्यवस्था में असफलता का आरोप केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर।
– तीन महीनों में यमुना पार में 20 गैंगवार की घटनाएं हुईं।
– 160 फिरौती कॉल्स और व्यापारियों पर हमले की घटनाएं।
– महिलाओं और व्यापारियों में असुरक्षा की भावना, दिल्ली को ‘रेप कैपिटल’ और ‘गैंगस्टर कैपिटल’ कहा गया।
– केजरीवाल ने कहा, “अमित शाह अपने घर के पास की सुरक्षा नहीं संभाल पा रहे तो वे देश को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं?”
– केंद्र सरकार को चेतावनी, “अगर दिल्ली की सुरक्षा नहीं संभाल सकते, तो गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी किसी और को दे दो।”
इस बयान के बाद दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। अब यह देखना होगा कि केंद्र और दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर आगे क्या कदम उठाती हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights