दिल्ली के शाहदरा स्थित गीता कॉलोनी में देर रात एक बड़े हादसे में झुग्गियों में आग लग गई। आग के कारण झुग्गियों में रहने वाले लोगों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

झुग्गियों में रहने वाली मजकिरा नाम की महिला ने बताया, “आग में हमारा सारा सामान जलकर राख हो गया। कपड़े, गैस सिलेंडर, मुर्गी के चूजे सब जल गए। हम कुछ भी नहीं बचा पाए। हमें यह भी नहीं पता कि आग कैसे लगी। अचानक से आग की लपटों को देख मैं घबरा गई और चिल्लाते हुए भागने के लिए कहा। हमें यह नहीं मालूम कि आग जानबूझकर लगाई गई या फिर किसी कारण से यह लगी।”

किशन कुमार ने बताया, “हम सो रहे थे और तभी देखा कि आग लग गई। हम डर के मारे चिल्लाए और सभी से कहा कि आग लग गई है। हम ने फौरन दमकल विभाग को फोन किया लेकिन दमकलकर्मियों को आने में देर हो गई और तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। कई गोदाम और घर थे जो पूरी तरह जल गए। आग लगभग रात 2 बजे के करीब लगी।”

जा नाम के एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “हमारी दुकान और गैरेज सब जल गए। रात 2 बजे के करीब आग लगी और यहां कई झुग्गियां थीं जो जलकर राख हो गईं। हमें बहुत नुकसान हुआ है।”

फायर अधिकारी राजेंद्र आठवाल ने बताया, “रात 2:25 बजे हमें फायर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शाहदरा के गीता कॉलोनी इलाके में झुग्गियों में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद हम ने मौके पर 12 दमकल गाड़ियां भेजीं। अब आग बुझ चुकी है लेकिन हम फिलहाल पुलिंग ऑपरेशन जारी रखेंगे। जैसे ही कोई हताहत होने की जानकारी मिलेगी हम उसे आपके साथ साझा करेंगे।”

वहीं आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। आग के कारण हुए बड़े नुकसान के बाद प्रभावित लोग सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।

वहीं बता दें कि यह घटना गीता कॉलोनी के निवासियों के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि उनके पास जो कुछ भी था वह आग की भेंट चढ़ गया। स्थानीय प्रशासन अब राहत कार्यों में जुटा हुआ है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का प्रयास कर रहा है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights