दिल्ली में गुरुवार सुबह ईडी की टीम साइबर अपराध से जुड़े एक मामले की जांच करने बिजवासन इलाके में गई थी जहां पर ईडी की टीम पर वहां मौजूद लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में एक अधिकारी को चोट आई है। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है।

ईडी टीम द्वारा इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक आरोपी फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह ईडी की टीम पीपीपीवायएल साइबर ऐप फ्रॉड केस की जांच करने दिल्ली के बिजवासन इलाके में पहुंची थी। इस इलाके में जिस घर में ईडी की टीम पहुंची थी, वहां पर मौजूद आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया।

ईडी की टीम सिविल ड्रेस में थी। जिसके बाद आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में ईडी के एक असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए हैं।

इस हमले के दौरान एक आरोपी फरार हो गया है। घटना की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई। जिस पर बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि देश भर में साइबर क्राइम से जुड़े सैकड़ों मामले की जानकारी ईडी टीम को मिली थी। इनमें क्यूआर कोड चीटिंग केस, पार्ट टाइम नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी जैसे सैकड़ों मामले दर्ज करवाए गए हैं।

इस मामले की जांच के दौरान पता चला था कि पैसा 15000 फर्जी खातों में जमा किया जा रहा था और फिर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए यूएई स्थित पीवाईवाईपीएल पेमेंट एग्रीगेटर पर वर्चुअल खातों को टॉप अप करने के लिए पैसे भेजे गए थे। फिर क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए पीवाईवाईपीएल से फंड का इस्तेमाल किया गया।

बताया जा रहा है कि पूरा नेटवर्क एक संदिग्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा चलाया जा रहा था। आज ईडी एचआईयू ने इस रैकेट में शामिल टॉप सीए की तलाश शुरू की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights