दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सोमवार की रात सड़क धंसने को लेकर स्थानीय लोगों ने आम आदमी पार्टी सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया और उन्होंने हाथों में बैनर लेकर विरोध भी जताया। स्थानीय निवासी राम ने बताया, “इससे पहले भी यहां पर सड़क धंस चुकी हैं। हमें रोजाना इस तरह के मामले देखने को मिल रहे हैं। हमें तो अब यही डर लगा रहता है कि न जाने कब कौन सी सड़क धंस जाए। हमें ऐसा डर लगा रहता है कि हम चल रहे हैं, न जाने कब जमीन के नीचे धंस जाए। अब आप ही बताइए कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है।”

वहीं, उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “सरकार तो बहुत तरह के दावे करती है। अब स्थिति ऐसी बन चुकी है कि किसी को भी सरकार पर भरोसा नहीं है। अब यह जो सड़क धंसी है, ये काफी गहरी होगी। अब यहां पर रोजाना हाई ट्रैफिक देखने को मिलता है। ऐसी स्थिति में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सड़क धंसी है, तो जाहिर सी बात है कि इसका असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिलेगा।”

स्थानीय निवासी फरहदर सिंह ने बताया, “ये कोई पहली बार नहीं है कि जब यहां पर सड़क धंसी हो। इससे पहले भी कई बार सड़क धंसने के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन, इतना बड़ा गड्ढा सड़क पर पहली बार देखने को मिला है। गनीमत है कि अभी तक यहां पर किसी भी प्रकार का दुर्घटना देखने को नहीं मिला है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बहुत ही व्यस्त सड़कों में से एक है। मैं कहना चाहूंगा कि यहां पर सरकार का भी बहुत कम ही ध्यान रहता है। मैं सड़क पर चलता हूं, तो मुझे यही डर लगता है कि कहीं सड़क न धंस जाए। मुझे लगता है कि अब दिल्ली के सड़कों की इससे ज्यादा बुरी हालत और कुछ भी नहीं हो सकती है।”

स्थानीय निवासी पवन ने बताया, “दिसंबर का महीना चल रहा है, सड़क धंसने की यह चौथी पांचवी घटना है। मुझे लगता है कि जब तक चार पांच लोग इसे सड़क पर दफन नहीं हो जाएंगे, तब तक केजरीवाल की नींद नहीं खुलेगी। अब चार पांच दिनों के बाद इस गड्ढे को भरवाया जाएगा। इसके फिर कोई न कोई हादसा देखने को मिलेगा। केजरीवाल जी से कहना चाहूंगा कि आपने लाखों करोड़ों रुपये अपने शीशमहल में लगा दिया। लेकिन, जरा इन गड्ढों को भी देख लीजिए। वहीं, अब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, तो आम आदमी पार्टी फ्री–फ्री करने में लग गई है। यह लोग गरीब भाई बहनों को बहुला फुसला रहे हैं। अगर आप सही मायने में विकास देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केजरीवाल के घर पर जाना होगा, वहां पर आपको सही मायने में विकास देखने को मिलेगा। केजरीवाल ने सत्ता में रहते हुए महज अपना विकास किया है।”

बता दें कि सोमवार रात मुख्य नजफगढ़ रोड से जनकपुरी के दूसरे इलाके से होते हुए डाबरी को जाने वाली सड़क जोगिंदर सिंह मार्ग पर अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया।

जानकारी के मुताबिक, लगभग 12 फीट लंबाई और 15 फीट गहराई में सड़क धंसने की वजह से ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित हो गया।

हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं। लेकिन, लोगों ने अब बैरिकेड हटाकर वहां से आवाजाही शुरू कर दी है।

इससे पहले जनकपुरी के अलग-अलग इलाके में सड़क धंसने की आधा दर्जन से अधिक छोटी बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं और सड़क धंसना बदस्तूर जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights