नई दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा के कई शहरों में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आने वाले दिनों में नई दिल्ली से एक ओर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। यूपी और दिल्ली के पर्यटकों को भी बहुत फायदा मिलेगा। नई दिल्ली से एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है।

दिल्ली-दून के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन तय हो गया है। यह ट्रेन 29 मई को देहरादून से चलेगी। ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा फायदा वीकेंड पर उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि पर्यटक स्थलों पर आने वाले टूरिस्टों को होगा। आपको बता दें कि पड़ोसी राज्यों से वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने पर दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर घंटों तक जाम लग जाता है।

जाम के झाम से निजात पाने को ट्रैफिक भी हाईवे पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाता है। पर्यटकों और आम लोगों के लिए दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी दून आकर कर सकते हैं। किसी कारणवश वे देहरादून नहीं आए तो वर्चुअली आगाज करेंगे।

नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने गुरुवार को देहरादून पहुंचकर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वे गुरुवार सुबह ट्रेन से देहरादून पहुंचे और नौ बजे से निरीक्षण शुरू किया। एक-एक प्लेटफार्म को परखा। इसके बाद हर्रावाला स्टेशन का निरीक्षण कर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने चले गए।

इससे पहले, पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने बताया कि दून-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चलनी है, इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। इस मौके पर डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार, दून रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा और वाणिज्य प्रबंधक एसके अग्रवाल मौजूद रहे।

रास्ते में नहीं बदलेगा इंजन : वंदे भारत ट्रेन वाया टफरी होकर जाएगी। बीच रास्ते में इसका इंजन नहीं बदलेगा।रेलवे अफसरों के अनुसार, वंदे भारत की संभावित समयसारणी तय हुई है। यह ट्रेन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर दून से रवाना होगी, जो पूर्वाह्न 11 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी। अभी तक दून से शताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे पांच मिनट में दिल्ली पहुंचती है।

वंदे भारत में 12 चेयरकार और दो एग्जीक्यूटिव कोच हैं। अभी इसका किराया फाइनल नहीं है। अफसरों की मानें तो यह किराया शताब्दी से 1.2 फीसदी ज्यादा हो सकता है। शताब्दी का चेयरकार का किराया 1055 रुपये  और एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 1615 है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights