सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के मुताबिक, उन्हें ये धमकी ट्वीट के माध्यम से दी गई है. इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट भी किया है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा 29 मई 2023, समय शाम 7:12 बजे को अपने ट्वीटर वाल पर लिखकर कि “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “कृपया यूपी सरकार, यूपी पुलिस, लखनऊ पुलिस  उक्त प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्रवाई  सुनिश्चित कराने का कष्ट करें.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अगला ट्वीट करते हुए इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और पीएमओ तक से अपील कर डाली. उन्होंने ट्वीट किया, “कृपया केंद्रीय गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) इस प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने की कृपा करें.”

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसपर यूपी की सियासत गर्मा गई थी. तभी से स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार ऐसे बयान देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसपर विवाद लगातार सामने आ रहे हैं.

हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने नए संसद भवन में हुए सेंगोल कार्यक्रम को कराने वाले तमिलनाडु के साधुओं को कट्टरपंथी ब्राह्मण बताते हुए विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर भी भाजपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मौर्चा खुल दिया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights