मोरना। बेखौफ चोरों ने किसान परिवार की अनुपस्थिति में जौली-बेहडा मार्ग पर स्थित मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दी है। चोरों ने बडे सन्दूक का ताला तोडकर नकदी व सोने चांदी के आभूषण सहित मोबाइल को चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर जांच शुरू कर दी है। पीडित परिवार ने घटना के खुलासे की मांग करते हुए चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है।

ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खोकनी में जौली मार्ग किनारे स्थित मकान निवासी महिला सरस्वती ने जानकारी देकर बताया कि उसका पति प्रवीण ड्राईवर है, जो अक्सर बाहर रहता है। वह अपने बच्चों संग चार बीघा भूमि सहित अन्य भूमि में ठेकेदार लेकर खेतीबाडी का कार्य करती है तथा तीन पशु भी पाल रखे है।

गुरूवार की सुबह तीनों बच्चे रजनी, उज्जवल, प्रियांशु के स्कूल चले जाने के बाद वह खेत पर चली गयी। 11 बजे के लगभग जब वह वापस घर लौटी, तो कमरे के सामान को खुर्द बुर्द हालत में देखा] तो वह सन्न रह गयी। चोरों ने कमरे में रखे सन्दकू का ताला तोडकर उसके रखे तीन हजार की नकदी, सोने की अंगूठी, सोने का ओम, चार जोडी पाजेब, 3 पैन्डल, 1 खडूली, 4 चांदी के सिक्के व एक मोबाईल को चोरी कर लिया।

सभी गहने साहूकार के पास गिरवी रखे हुए थे, जो हाल ही में कर्ज अदा कर वापस लाये गये। चोरी की घटना से गरीब परिवार भारी सदमे में आ गया है। दिनदहाडे चोरी की घटना से गांव में दहशत फैल गयी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights