माफिया अतीक अहमद की हत्या पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ‘मामले में यूपी सरकार ने न्यायिक जांच गठन की है लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब के लिए सीबीआई-ईडी और आईटी को भी काम करना चाहिए.’
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘अतीक अहमद माफियाओं का सरगना था लेकिन अब भी माफिया है. ऐसे में बड़े से बड़े अधिकारी और बिल्डरों के नाम उजागर होंगे. अतीक अहमद ने पहले भी हत्या की आशंका जताई थी और कहा था कि पुलिस अभिरक्षा में उसकी हत्या हो सकती है. जिस तरह से हत्या हुई है वह पूरी तरीके से गलत है.’
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘पुलिस के सामने हत्या होना. यूपी पुलिस की यह जिम्मेदारी है. तीन लोग आकर हत्या कर देते हैं. अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर सही था लेकिन अतीक हत्या पर सवाल उठता है. उन्होंने (दिग्विजय सिंह) सुप्रीम कोर्ट से भी हत्या होने की आशंका को लेकर पत्र लिखा था. हत्याकांड में पूरे खुलासे होने चाहिए.’
दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं इलाहाबाद गया था तो मुझे लोगों ने बताया कि अतीक ने जो अपराध किए हैं वह हिंदुओं से ज्यादा मुसलमान पर है. “
उन्होंने कहा कि ‘पुलिस कस्टडी में जो हुआ है उसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस की है. बड़े-बड़े नेता और अफसरों से अतीक के कनेक्शन थे. उसका खुलासा होना चाहिए.सीबीआई-आईटी-ईडी को इसका खुलासा करना चाहिए. अतीक के किस-किस से संबंध थे उसकी जानकारी देना चाहिए.’
उन्होंने कहा कि ‘अपराधी, जो इस प्रकार से लोगों से संपर्क करके पैसा कमा रहा है. जमीनों पर कब्जा कर रहा है. ऐसा लोगों का खुलासा होना चाहिए.’
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अतीक के व्यावसायिक संबंधों का खुलासा करना चाहिए. माफिया का हेड चला गया लेकिन माफिया अभी जिंदा है माफियाओं को खत्म करने के लिए कदम उठाना चाहिए.’