मुजफ्फरनगर पुलिस ने खुफिया विभाग की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए दारुल उलूम देवबंद के लिए रवाना हो रहे क्रांति सेना कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। क्रांति सेना पदाधिकारियों ने एक प्रतिनिधिमंडल के दारुल उलूम देवबंद मौलाना से मिलकर हिंदू युवतियों से शादी के मामले में एक फतवा जारी कराने की बात कही थी।
क्रांति सेना ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि मुस्लिम युवक हाथों में कलावा बांधकर हिंदू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसा रहे हैं। इसके लिए क्रांति सेना ने घोषणा की थी कि एक प्रतिनिधिमंडल दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर फतवा जारी कराएगा। इसके तहत मुस्लिम युवकों को हाथों में कलावा बांधकर हिंदू लड़कियों के साथ धोखेबाजी पर सवाल उठाया जाएगा।
क्रांति सेना के 10 जून को 11 पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दारुल उलूम देवबंद रवाना होने की घोषणा के मद्देनजर शनिवार को पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को हाउस अरेस्ट कर लिया। मुजफ्फरनगर की कई थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर प्रतिनिधिमंडल में शामिल क्रांति सेना पदाधिकारियों के घर पर पहुंचकर डेरा डाल दिया।
सभी पदाधिकारियों को उनके घरों में नजरबंद किया गया। क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने सरकार की सुनियोजित योजना के तहत उनके पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया है। उन्होंने कहा कि बहू बेटियों के सम्मान में क्रांति सेना शीघ्र ही एक बड़ा कार्यक्रम करेगी। इसमें समाज की बेटियों को दूसरे धर्म के लोगों के झांसे में न आने के प्रति जागरूक किया जाएगा।