उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास और होने वाले दामाद की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल अनीता का पति जितेंद्र अब उसने अपनाने के लिए तैयार है, लेकिन अनीता होने वाले दामाद राहुल के साथ रहने की जिद पर ही अड़ी है। बच्चों की बात सुनकर भी उसका दिल नहीं पिघला और वह अपने पति के घर जाने को तैयार नहीं हुई।
वहीं जितेंद्र का कहना है कि वह अनीता को तलाक नहीं देगा, बल्कि उसे एक मौका देने के लिए तैयार है। पुलिस ने अनीता उर्फ सपना को महिला वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। मामले में दिनभर थाने में पंचायत चली, लेकिन अनीता नहीं मानी। 2 दिन से अनीता-जितेंद्र के रिश्तेदार थाने में ही धरने पर बैठे रहे। वहीं ग्रामीण अनीता को अपनाने को तैयार नहीं।
बिना शादी के रह लूंगी राहुल के साथ
राहुल के पिता ओमवीर सिंह भी कोर्ट में दिनभर बेटे का इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस ने बीते दिन भी अनीता और राहुल को कोर्ट में पेश नहीं किया। दूसरी ओर अनीता का कहना है कि अगर जितेंद्र ने उसे तलाक नहीं दिया, तब भी वह उसके साथ किसी कीमत पर नहीं रहेगी। वह सिर्फ राहुल के साथ रहेगी और उसी से शादी करेगी। अगर राहुल से उसकी शादी नहीं भी हो पाई, तो भी वह राहुल के साथ बिना शादी किए रह लेगी, लेकिन रहेगी राहुल के साथ ही।
इस शर्त पर करूंगा अनीता से शादी
वहीं राहुल भी अनीता से शादी करने के लिए तैयार है, लेकिन वह एक शर्त पर शादी करेगा कि शादी करने में अनीता की मर्जी हो, किसी तरह का दबाव या बदनामी होने का डर नहीं हो। राहुल ने कहा कि उसने और अनीता ने भागकर कुछ गलत नहीं किया है। वह अनीता से प्यार करता है। अनीता का पति उसे टॉर्चर करता है। मारपीट और गाली गलौज करता है। अनीता ने पति की ज्यादतियों के बारे में बताया तो उसने अनीता की मजबूरी समझी और उसका साथ देने का फैसला लिया।