सहारनपुर में एक कॉलेज ने ऐसा फरमान सुनाया कि छात्र आग बबूला हो गए। कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलावा खुलवाने का फरमान सुनाया गया है। जिससे छात्रों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज से छात्रों को निष्कासित कर दिया गया।
कॉलेज प्रबंधन ने नकारे आरोप
उधर, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने पर कॉलेज प्रबंधन ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि कॉलेज में दाढ़ी कटवाकर आने का नियम है। जो छात्र दाढ़ी में आए थे, उन्हें दो दिन पहले नोटिस जारी किया गया था।
छात्रा ने लगाए ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे
पुलिस कार्यकर्ताओं को समझा ही रही थी कि इसी दौरान कॉलेज की एक छात्रा ने धार्मिक नारा लगाया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 6 सेकंड की इस वायरल वीडियो में एक छात्रा ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाती नजर आ रही है। हालांकि, पंजाब केसरी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और भड़क गए। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन से छात्रा को निष्कासित करने की मांग की। कॉलेज में घंटों हंगामा चला। पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर बमुश्किल मामले को शांत कराया। तब जाकर वे वापस लौटे।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया हंगामा
बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता नर्सिंग कॉलेज पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रों को दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलावा खोलने के लिए कहा है। इसका छात्रों ने विरोध किया तो उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया। इसी के चलते बुधवार को हिंदू संगठनों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया।
