सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर ‘‘स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान’’ के तहत नगर निगम का प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान आज भी जारी रहा। आज किशनपुरा में अभियान चलाया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए एस मलिक के नेतृत्व में निगम की टीम ने आज किशनपुरा में एक दर्जन से अधिक दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनेक दवा विक्रेताओं की दुकानों पर प्रितिबंधित पॉलीथिन का उपयोग होते हुए पाया गया। नगर स्वास्थय अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर दस दुकानों से साढे़ 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग पाया गया तो भारी जुर्माने के साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान निगम के सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी एच बी गुरुंग, सफाई निरीक्षक अमित तोमर, राजबीर, आशीष व सुधाकर तथा प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे।