मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर पहले अपहरण कर लिया गया, बाद में कमरे में बंद करके 4 युवकों द्वारा किशोरी के साथ हैवानियत की गई. घटना की जानकारी किसी को देने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी गई. बदहवास हालत में किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई जिसके बाद किशोरी के परिजनों द्वारा पुलिस से मामले में शिकायत की गई.  

शिकायत मिलते ही पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वारदात मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र की है, जहां गांव के ही दूसरे समुदाय के 4 युवकों द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है, जिसको नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया गया और बारी बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. 

क्या बोली पीड़ित
नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. किशोरी ने बताया कि गांव के रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ ने नशीला पदार्थ सुंघाकर किडनैप कर लिया और एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया, जहां पर चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. 

पीड़िता ने बताया कि बाद में जबरन गाय का मांस खिलाया गया. जब इसका विरोध किया तो मारा पीटा गया, घटना की जानकारी किसी को भी बताने पर चाची को भी उठा लेने की धमकी दी. चाचा और भैया को जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर घर पहुंची युवती ने घरवालों को पूरी बात बताई है. जिसके बाद आरोपी सलमान और उसके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

दरिंदो ने पहले नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया और दरिंदगी की सारी हद पार कर दी. बाद में किशोरी के हाथ पर ओम गुदा हुआ देख आरोपी आग बबूला हो गए और तेजाब किशोरी के हाथ पर डाल दिया. किशोरी चीखती रही लेकिन दरिंदो का दिल नहीं पसीजा और किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे. मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है. 

मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि घटना के बाद किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने एससी/एसटी समेत अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights