उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोचिंग पढ़ने जा रहे तीन युवकों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस खंती में गिर गई। घटना के समय रोडवेज बस कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रही थी। सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच रहे हैं। मृतक परिजनों की मांगों को पूरा किया जाएगा। घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र की है।
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और तीन साइकिल सवारों को रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। बस चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद बस खंती में गिर गई थी। जिसे क्रेन के द्वारा निकाल लिया गया है। बस चौकी पर खड़ी कर दी गई है।
दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक परिजन और स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसलिए स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाए। लोगों की मांग है कि जो भी मुआवजा देना है। मौके पर दिया जाए। प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत हो गई है। वह मौके पर पहुंच रहे हैं। परिजनों की जो भी मांग होगी। उन्हें पूरा किया जाएगा।