उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में अलग- अलग हादसों में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार सुबह को पहला हादसा ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली के ड्रीम वैली फेस-2 प्रोजेक्ट में लिफ्ट गिरने से हुआ। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, शुक्रवार की देर रात मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि देर रात में ही लखनऊ में मकान ढह जाने से मलबे में दबकर पांच की मौत हो गई। साथ ही रायबरेली में हुए सड़क हादसे में मां और बेटों समेत तीन की मौत हो गई।
पहला हादसा
ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को आम्रपाली के ड्रीम वैली फेस-2 प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी। शनिवार को इलाज के दौरान चार मजदूरों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आम्रपाली के ड्रीम वैली फेस-2 प्रोजेक्ट में चल रहे काम में मजूदरों को जर्जर लिफ्ट में चढ़ने से मौत हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी और एनबीसीसी के अधिकारियों पर सुरक्षा के मानकों को दरकिनार करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या की आईपीसी की धारा- 304/308/337/338/287/34 व 7 सीएल एक्ट अंतर्गत केस दर्ज कर लगभग 16 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दूसरा हादसा
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में दिल्ली- आगरा नेशनल हाईवे पर कार और ट्रक की भिड़त हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जैंत पुलिस ने मथुरा हाईवे पर स्थित न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 2 बजे कार सवार पांच लोग कोसी नंदगांव रोड स्थित कोकिलावन शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे। वहीं, घटना में घायल ट्रक चालक बिहार के छपरा थाना आमनौर गांव सोनोह निवासी अजीत कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
तीसरा हादसा
लखनऊ में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। आलमबाग में पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक मकान की छत गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बचाव टीम मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि मकान जर्जर हो चुका था। हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। मृतकों की शिनाख्त सतीश चंद्र (40) सरोजनी देवी (35) हर्षित (13) हर्षिता (10) अंश (5) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर डीएम सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंचे।

चौथा हादसा
रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में उन्नाव- लालगंज मुख्य मार्ग पर केसौली गांव के पास शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई। इससे कार सवार मां व बेटों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय हुई तेज आवाज से आसपास दहशत मच गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights