यूपी में औरैया में दर्दनाक हादसा हो गया, बिधूना तहसील अंतर्गत मढ़ा माछी गांव में चने की मड़ाई करते समय ट्रैक्टर मन्दिर के पिलर से टकरा गया, जिससे मन्दिर भर भराकर ढह गया। हादसे में मंदिर के चबूतरे पर बैठे एक ही परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे को हटाया और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों के मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की सैफई ले जाते समय मौत हो गई। एक घायल को सैफई रेफर किया गया है।

मढ़ा माछी गांव निवासी अजय पाल सेंगर पुत्र हरनाम सिंह शनिवार को अपनी पुत्रियों कजरी, साक्षी व पुत्र रौनक के साथ गांव में बने हनुमान मंदिर के चबूतरे पर बैठे थे। मंदिर के पास ही ट्रैक्टर चने की फसल की मड़ाई कर रहा था। ट्रैक्टर की मड़ाई करते समय अचानक ट्रैक्टर मंदिर के पिलर से टकरा गया। जिससे पिलर के साथ मंदिर भर भराकर ढह गया। चबूतरे में बैठे सभी लोग मंदिर के मलबे से दब गए।चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने सभी को मलबे से निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना ले आए, जहां चिकित्सकों ने कजरी व रौनक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अजयपाल व साक्षी को सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में साक्षी की भी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही कोतवाल रवि श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजीत आर शंकर, तहसीलार जितेश वर्मा ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पहुंचकर घटना की जानकारी ली। राजस्व कानूनगो स्वदेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल रश्मी राठौर ने भी हादसे की जानकारी ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में भाई व दो बहन की मौत से गांव में भी शोक का माहौल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights