तमिलनाडु के तिरुपुर में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। कुछ घायल भी हुए हैं।
जिस कार में ये लोग सवार थे, उसकी बस से टक्कर हो गई। इसकी वजह से यह हादसा हुआ।
हादसे में घायल हुए लोगों को गंभीर अवस्था में तिरुपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों और घायलों को कार से बाहर निकालने के लिए पुलिस को क्षतिग्रस्त कार को तोड़ना पड़ा।