लखनऊ: दारोगा भर्ती के खिलाड़ी कोटे में ज्यादा आयु की वजह से बाहर हो रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सिपाही के 60 हजार पदो से अधिक की भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने के बाद अब कुशल खिलाड़ी कोटे से दरोगा भर्ती में भी उम्र सीमा बढ़ा दी गई है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी आदेश के तहत अब अब न्यूनतम और अधिकतम में उम्र सीमा पांच वर्ष तक बढ़ाई गई है।
खिलाड़ी कोटे से सिपाही के बाद दरोगा के 91 पदों पर भर्ती के लिए 19 दिसम्बर को विज्ञप्ति जारी कर ऑल लाइन आवेदन मांगे गए थे। 56 पद पुरुष और 35 पद महिला खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 जनवरी और शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 11 जनवरी रखी गई थी। बाद में आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 24 जनवरी कर दी गई हैं। इसमें अभी तक आयु सीमा 21 वर्ष से 27 वर्ष थी, लेकिन नए आदेश के मुताबिक न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा पांच वर्ष बढ़ी दी गई है। इस तरह अब 16 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पुरुष खिलाड़ियों में वॉटर स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स के लिए छह-छह, वॉलिबॉल, कुश्ती के लिए चार, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, शूटिंग, सेपक टकरा के लिए तीन-तीन, फुटबॉल, कबड्डी, बॉस्केट बॉल, तीरंदाजी, बुशू, जूडो, बॉक्सिंग, तैराकी, कराटे टीम के लिए दो-दो और साइकलिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, क्रॉस कंट्री के लिए एक-एक पद रखा गया है। वहीं महिला खिलाड़ियों में एथलेटिक्स के लिए छह, जिम्नास्टिक और शूटिंग के लिए तीन-तीन, वॉलिबाल, कबड्डी, बास्केट बॉल, तीरंदाजी, जूडो, बॉक्सिंग, तैराकी, कुश्ती के लिए दो-दो और टेबल टेनिस, बैडमिंटन, क्रॉस कंट्री, बुशू और कराटे टीम के लिए एक-एक पद रखा गया हैं।
