गोपालगंज जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पुलिस की गाड़ी अनिंयत्रित होकर पोल से टकरा गई। वहीं इस हादसे में पोल की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय मासूम की दबकर मौत हो गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मासूम का शव सड़क पर रख आगजनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं, भीड़ ने वाहन में सवार दोनों पुलिस कर्मियों को पकड़कर गांव के ही एक स्कूल में बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कटेया थाना इलाके के चकिया गांव की है। बताया जा रहा है कि भोरे थाने के एक दरोगा अपने एक सहकर्मी के साथ गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना जा रहे थे। इसी दौरान कटेया थाना के चकिया गांव के पास एक बिजली के पोल का तार नीचे गिर गया। इसी बीच चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार सीधे पोल में टकराई। रोड के समीप खड़े एक सात वर्षीय मासूम के शरीर के ऊपर पोल गिर गया और वह बिजली के संपर्क में आ गया।
आनन फानन में बच्चे को रेफरल अस्पताल लाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की पहचान कटेया थाना के चकिया गांव निवासी मंटू गुप्ता के 7 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने मासूम का शव सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बंधक बने दोनों आरोपित को मुक्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।