सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। 2024 का शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनपद में एक बार फिर दी चोरों व ठगों ने तस्तक । मामला है थाना जनकपुरी का जहां से सहारनपुर एसएसपी डॉ. विपीन ताडा का कैम्प आवास भी नजदीक ही है ,जहाँ थाना जनकपुरी क्षेत्र में टप्पेबाज कहे या बेखोफ बदमाश कहे या दिन दहाड़े चोरी करने वाले चोर जो एक बार फिर हुऐ हावी ,सोमवार को लिंक रोड से पेमेंट लेकर पहुचे दो व्यापारी जिनके साथ घटी यह घटना ,थाना जनकपुरी से चंद कदम की दूरी पर हुई घटना,जहां सोमवार को दोपहर में दो युवक मिठाई की दुकान पर कुछ खाने का सामान खरीदने आए,और दुकान के बाहर कार खड़ी करके दोनो युवक जैसे ही अंदर गए तभी घात लगाये चले आ रहे पीछे से दो युवक ने कार का शीशा बड़ी आसानी से काटा और खड़ी कार से उड़ाया तीन लाख की नकदी का भरा बैग और पैदल ही चौक की तरफ हुऐ फरार,वही बताया जा रहा है दोनों युवक ई रिक्शा के माध्यम से देहरादून चौक तक आए वहां से पैदल गाड़ी तक आए, और गाड़ी का शीशा काट कर थोड़ा सा आगे गये फिर वापस आकर खड़ी गाड़ी से बैग उड़ाकर कर पैदल हुए फरार । जब दोनों व्यापारी खा पीकर गाड़ी के पास पहुंचे देखा गाड़ी का शीशा कटा हुआ था और बैग उड़ चुका था दोनों के होश उड़ गए । तत्काल पुलिस को सूचना दी गई ।
वही जनकपुरी थाना प्रभारी शर्मा ने बताया तहरीर आ गई है और पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरे चैक कर दोनों युवकों को ढूंढने में लगी है। वही थाने से चंद कदम पर हुई घटना बनी क्षेत्रवासियो में व व्यापारियों में चर्चा का विषय, जनकपुरी पुलिस पर सुरक्षा के उठे सवाल।