सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। दिनांक 30/31.07.24 की रात्रि को वादी इन्तजार अली पुत्र स्व० सुलेमान निवासी बागे जन्नत मस्जिद के पास रमजानपुरा थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित तहरीर बावत अभियुक्तगण 1. सलमान उर्फ मुन्ना पुत्र फुरकान निवासी सिराज कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर, 2. हसीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी पीर वाली गली नं0 16 थाना मण्डी सहारनपुर व 02 अन्य व्यक्तियों द्वारा वादी के घर में घुसकर एक लेडिज बैग को जिसमें दो सोने के हार वजन करीब 28.400 ग्राम कीमत करीब एक लाख 48 हजार रुपये, 01 रियलमी कम्पनी का मोबाइल फोन, तथा 35 हजार रुपये नकद चोरी करने के सम्बन्ध में बीएनएस धाराओं में मामला पंजीकृत कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक अजयपाल एव हेड कॉन कपिल कॉन हाशिम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तगण 1. सलमान उर्फ मुन्ना पुत्र फुरकान निवासी सिराज कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर, 2. हसीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी पीर वाली गली नं0 16 थाना मण्डी सहारनपुर को बेहट रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान जिसमें 02 हार (पीली धातु), 01 मोबाइल फोन, 04 आधार कार्ड, 01 लेडीज बैग (रंग काला) बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।