बता दें कि त्रिपुरा में रथयात्रा के दौरान बिजली का तार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, उल्टा रथ यात्रा के दौरान कुमारघाट में हुई घटना दुखद है।
पीएम ने कहा जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं, प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं, इस हादसे में प्रभावित लोगों को स्थानीय प्रशसन हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की मदद प्रधानमंत्री राष्ट्र्यी आपदा कोष से की जाएगी, जबकि जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 50-50 हजार रुपए की मदद की जाएगी।
इससे पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घटनास्थल का दौरा किया था और हालाता का जायजा लिया था। उन्होंने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, त्रिपुरा के इतिहास में इस तरह की कोई घटना कभी नहीं हुई। गौर करने वाली बात है कि इस हादसे में दो बच्चे भी जख्मी हुए हैं।