तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)-माओवादी समूह के 14 सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। भाकपा (माओवादी) छत्तीसगढ़ का प्रतिबंधित संगठन है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, एरिया कमेटी के दो सदस्यों (एसीएम) सहित 14 लोगों ने माओवाद का रास्ता छोड़कर अपने परिवारों के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का फैसला किया।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने (माओवादियों ने) भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक बी रोहित राजू के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
विज्ञप्ति में बताया गया कि माओवादियों ने आत्मसमर्पण करने वाले सदस्यों के लिए कल्याणकारी उपायों और पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के ‘ऑपरेशन चेयुथा’ कार्यक्रम के तहत आदिवासी समुदायों के लिए विकास व कल्याण पहल के बारे में जानने के बाद आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
विज्ञप्ति के मुताबिक, पुलिस ने आत्मसमर्पण करने और सामान्य जीवन में लौटने की इच्छा रखने वाले अन्य माओवादियों से सीधे या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से अपने निकटतम थाने या वरिष्ठ जिला अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है ।