सनातन संघ के चेयरमैन उपदेश राणा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। उन्हें वॉट्सएप कॉल पर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के नाम से कार समेत बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक गोडादरा निवासी उपदेश राणा पुलिस बॉडीगार्ड के साथ एक अप्रेल की शाम सूरत से मुंबई जा रहे थे। वलसाड़ ग्रामीण पुलिस ने उन्हें पॉयलट वैन भी मुहैया करवाई थी। 

रास्ते में हाइवे के एक होटल पर चाय-पानी के लिए ठहरे। उसी समय उनके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से वॉट्सएप कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही दूसरी ओर से कहा गया ‘उपदेश राणा मैं आईएसआईएस से बात कर रहा हूं, तेरी और तेरे साथ जो पुलिस की गाड़ी हैं दोनों को बम से उड़ा देंगे’ इस पर उन्होंने फोन काट दिया। उनके मोबाइल पर तीन बार और कॉल आया, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वलसाड़ ग्रामीण पुलिस से संपर्क कर प्राथमिकी दर्ज करवाई। वलसाड़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस को पूर्व में सूरत क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए आंतकी गिरोह से जुड़े लोगों का हाथ होने की आशंका है।

गौरतलब है कि उपदेश राणा को पहले भी कई बार भारत ही नहीं पाकिस्तान समेत अन्य देशों से धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। जानलेवा हमले भी हो चुके हैं। गत वर्ष क्राइम ब्रांच ने इन धमकियों और हमलों की साजिश का पर्दाफाश कर आंतकी संगठनों से जुड़े कठोर के मौलवी अबुबकर टिमोल समेत राजस्थान व महाराष्ट्र से छह जनों को गिरफ्तार किया गया था।

मेरी जान को खतरा है। पहले भी तीन बार हत्या की कोशिश हो चुकी है। फिलहाल एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी जा रही है। जिसकी वजह से गुजरात में तो मैं जहां भी जाता हूं, पुलिस सुरक्षा मिलती है। लेकिन अन्य राज्यों में किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं मिलती। सामाजिक कार्यों के चलते अक्सर विभिन्न राज्यों में जाना पड़ता है। मैंने इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने भी सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights