हंसते खेलते परिवार में उस समय मातम छा गया जब तेज रफ्तार बस ने स्कूल जा रहे भाईयों को रौंद दिया। बंडा रोड पर गुरुवार सुबह सड़क किनारे खड़े दो भाइयों को स्कूल बस ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक बस लेकर भाग गया। अधिकारियों के निर्देश पर बस को स्कूल से कब्जे में ले लिया गया है।
दोनों बच्चे पिता के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। गांव उदारा के पास पिता दोनों भाइयों को सड़क किनारे खड़ा कर लघुशंका के लिए चले गए। इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। खुटार के गांव हरिपुर निवासी गुरमेल सिंह का 14 वर्षीय बेटा जीतपाल कक्षा नौ और 9 वर्षीय हरमीत सिंह कक्षा दो का छात्र था। गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे वह दोनों बेटों को स्कूटी से संत सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल छोड़ने जा रहे थे। गांव उदारा गुरुद्वारे के पास स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर वह टॉयलेट करने चले गए। जीतपाल और हरमीत स्कूटी के पास खड़े थे। तभी तेज रफ्तार दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस दोनों भाइयों को कुचलते हुए निकल गई। परिजनों ने बताया कि अनहोनी के डर से गुरमेल खुद बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते थे।
गुरमेल सिंह ने देखा तो वह दौड़ते हुए आए और बच्चों को उठाया। हादसे में हरमीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जीतपाल गंभीर घायल हो गया। चालक बस लेकर भाग गया। जीतपाल को खुटार सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीएम संजय कुमार पांडेय और सीओ पंकज पंत ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। अधिकारियों के निर्देश पर बस को स्कूल से कब्जे में ले लिया गया है।