रामपुर जिले के थाना अजीमनगर इलाके में मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर डंपर को कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि मझरा निवासी तुफैल उम्र 40 और उसकी 38 वर्षीय पत्नी जैबुन्निशा दोनों बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे। अजीमनगर थाने से कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों लोग सड़क पर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बारे में जब परिजनों को पता लगा तो वे भी अस्पताल पहुंचे। जहां शव को देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे को अंजाम देने वाले वाहन को कब्जे में लिया है।